नमस्कार तो आज हम बात करने वाले हैं बच्चों को बचाने वाला बालवीर नाटक की तो Baal Veer SAB TV पर प्रसारीत होने वाला एक भारतीय बाल चर्चित टेलीविजन धारावाहिक प्रोग्राम है जिसका प्रसारण 8 अक्टूबर 2012 को आरम्भ हुआ। इस प्रोग्राम ने 8 जून 2016 को अपने 1 हजार भाग पूर्ण कर लिए। 4 नवम्बर 2016 को 1111 भाग पूर्ण होने के बाद कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया था। बालबीर बच्चों को साहसी बनने की शिक्षा देता था। और बच्चों को अच्छी शिक्षा देने में और बच्चों के मनोरंजन के लिए बहुत ही लोकप्रिय रहा। अब इस प्रोग्राम को आप यूट्यूब पर भी देख सकते हो।
बालवीर की कहानी (Story of Baal Veer)
तो अब हम बालवीर नाटक की कहानी के बारे में जान लेते हैं कि बालवीर नाटक की कहानी क्या है और जिससे यह इतना लोकप्रिय रहा। तो बालवीर नाटक की कहानी की बात करें तो बाल वीर परियों पे आधारित सुपर हीरो प्रोग्राम है। यह कहानी एक बच्चे की है, जिसे परियों ने पाला और उसे चमत्कारी शक्तियों से परिपूर्ण बनाया जिससे वह बुराइयों से लड़ सके। उसे पृथ्वी पर बल्लू नाम से रहने के लिए भेजा जिससे वह पृथ्वी पर रह कर धरती को बुरी ताकतों से बचा सके। वह धरती पर जिस घर में रहता है। वहाँ उसे बल्लू के नाम से ही जानते है। इसके मेहर और मानव दोस्त बन जाते हैं।और वह बबलू अपना वेशभूषा इस बदलकर बालवीर बन कर लोंगों को बचाता रहता है और बुरी ताकतों को समाप्त करता रहता है। बाल वीर, एक परियों पे आधारित सुपर हीरो शो है। एवं बच्चों के लिए बहुत ही लोकप्रिय रहा।
बालवीर नाटक के कलाकार ( Baal Veer drama Actors )
बालवीर नाटक में बहुत से कलाकारों ने काम किया और अपनी अहम भूमिका निभाई जिससे यह प्रोग्राम बहुत ही लोकप्रिय रहा। तो बालवीर के मुख्य कलाकार निम्नलिखित हैं –
- देव जोशी – बालवीर / बल्लू डगली
- करिश्मा तन्ना/श्रुति सेठ/सुदीपा सिंह – रानी परी/बहुरूपी परी
- शमा सिकंदर – भयंकर परी
- अनुष्का सेन – मेहर / बाल सखी
- रुद्र सोनी – मानव / बाल मित्र
- परवेश पिंपल – मोंटू लखानी
- श्रीधर वत्सर – डूबा डूबा एक / तौबा तौबा / बग्गी चाचा
- शर्मीली राज – बाल परी
- अदिति सजवान – नटखट परी
- अभय हरपडे – महेश डगली
- अमिता चोकसी – स्मिता डगली
- अल्पना बुच – कस्तूरी डगली (दादी)
- राशुल टण्डन – रॉकी
- केवल वोरा – केवल
- समीक्षा सूद – डरी डरी परी
- मनीषा ठक्कर – भटकाती परी
- डिंपल कावा – आरपार परी
- मीनल मोगनम – विजधार परी
- निगार खान – प्रचंडिका
- दीपशिखा नागपाल – भवंडर परी
- श्वेता तिवारी – महाभस्म परी
- सुगन्धा मिश्रा – छल परी
- आशका गोरडिया – महाविनाशनी परी
- सोनी – अटकाती परी
- पल्लवी भट्टाचार्य – नाराज़ परी
- समीक्षा सूद – डरी डरी परी
- टीया गंदवानी – पतंगा परी
तो यह थे बालवीर प्रोग्राम के कलाकार एवं बालवीर प्रोग्राम के बारे में जानकारी तो आपको जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद!
[…] भी पढ़ें – जानिए बालवीर की कहानी एवं कलाकार जानिए क्या है कुमकुम भाग्य नाटक की […]
Sahi jankari