News Date: 08/05/2020
MH Latest news in hindi: अभी तो सब बहुत ही दुखद खबर आ रही है कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पटरी पर सुबह प्रवासी मजदूर के ऊपर से मालगाड़ी गुजरने से उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 15 मजदूरों की तुरंत मौत हो गई एवं चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह घटना औरंगाबाद जलाना रेलवे लाइन पर हुई है। यह सभी मजदूर एक निजी कंपनी में काम करते थे। सभी अपने घर की ओर रेलवे ट्रैक के रास्ते से भुसावल की ओर जा रहे थे ताकि वहां से वह ट्रेन पकड़ सके। चलते चलते उन्हें थकान महसूस हुई और वे रात में सभी रेलवे ट्रैक पर ही सो गए एवं सुबह 6:30 बजे मालगाड़ी गुजरने से उन सभी की दुखद मौत हो गई।
आपको बता दें कि यह सभी मजदूर मध्य प्रदेश के थे। यह सभी मजदूर लगभग 35 किलोमीटर चलने के बाद पटरी पर बदनपुर एवं करमड के बीच पटरी पर सो गए।
इस घटना पर साउथ सेंटर रेलवे के पीआरओ ने कहा यह माल गाड़ी खाली रेंट थी एवं आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई एवं और जानकारी और घटना की जांच की जा रही है।