Cetcip Tablet के फायदे, उपयोग, नुकसान एवं पूरी जानकारी | Cetcip Tablet uses in Hindi

Cetcip Tablet uses in hindi

नमस्कार हम आपको आज के इस पोस्ट में बताने वाले हैं सेटसिप टेबलेट के उपयोग व फायदे और नुकसान (Cetcip Tablet uses in hindi) के बारे में तो आप इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें।

Cetcip टेबलेट आपको डॉक्टर की पर्ची पर मिलने वाली दवा है यानी कि सेटसिप टेबलेट का इस्तेमाल केवल डॉक्टर की सलाह पर ही करना है। Cetcip Tablet को Cipla Ltd कंपनी द्वारा बनाया जाता है यह दवा आपको भारत के किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी।

Cetcip Tablet के कीमत की बात करें तो यह बहुत ही सस्ती दवा है यह आपको केवल ₹15 से लेकर ₹25 में मिल जाएगी। लिब्रेक्स टेबलेट का इस्तेमाल एलर्जी और सर्दी जुखाम के इलाज के लिए डॉक्टर द्वारा इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

तो आइए जानते हैं Cetcip टेबलेट के क्या उपयोग और फायदे हैं एवं Cetcip टेबलेट के क्या नुकसान हो सकते हैं Cetcip टेबलेट का इस्तेमाल कैसे करना एवं Cetcip टेबलेट का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना है और Cetcip टेबलेट के क्या विकल्प हैं पूरी जानकारी विस्तार से-

सेटसिप टेबलेट का उपयोग व फायदे | Cetcip Tablet uses in hindi

Cetcip टेबलेट डॉक्टर की सलाह पर ही उपयोग करना चाहिए सेटसिप टेबलेट का इस्तेमाल करने के बाद असर बहुत ही जल्द देखने को मिलता है और फायदेमंद होता है। Cetcip Tablet टेबलेट का उपयोग करने की सलाह डॉक्टर इन रोगों को ठीक करने के लिए दे सकता है जो निम्नलिखित हैं-

  1. एलर्जी
  2. अर्टिकेरिया पिगमेंटोसा
  3. सर्दी जुकाम
  4. चर्ग स्ट्रॉस सिंड्रोम
  5. कफ
  6. खुजली

सेटसिप टेबलेट इस्तेमाल करने की विधि | Cetcip tablet Doses in Hindi

Cetcip Tablet रोगी के रोग के अनुसार दी जाने वाली खुराक है और Cetcip Tablet की खुराक रोगी का हाल देख कर दी जाती है।
सामान्यता दवा का उपयोग एक टेबलेट सुबह एक टैबलेट शाम ले सकते हैं लेकिन आप यह दवा केवल डॉक्टर की सलाह पर ही लें।
इसका Dose रोगी की उम्र देख कर दिया जाता है। यह दवा केवल डॉक्टर की सलाह पर डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार उपयोग करनी चाहिए।
इस दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखें और नशे की हालत में इस दवा का उपयोग बिल्कुल भी ना करें। दवा का उपयोग खाना खाने के बाद या खाना खाने के भी कर सकते हैं।

Cetcip टेबलेट के नुकसान | Cetcip Tablet Side Effects in Hindi

आप लोगों को पता ही होगा कि हर दबा के बहुत से फायदे होते हैं लेकिन उसमें कुछ नुकसान भी होते हैं। लेकिन इस टेबलेट के साइड इफेक्ट सामान्य मात्रा में देखने को मिलते हैं अगर आपको ज्यादा साइड इफेक्ट होते हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें Cetcip टेबलेट के साइड इफेक्ट निम्नलिखित हैं-

  1. चक्कर आना
  2. ऊंघना
  3. मुंह सूखना
  4. मतली या उलटी
  5. कब्ज
  6. मांसपेशियों में दर्द
  7. उलझन
  8. धुंधली दृष्टी
  9. अनियमित दिल की धड़कन

सेटसिप टैबलेट (Cetcip Tablet) इस्तेमाल होने वाली सामग्री

Cetcip टेबलेट में Cetirizine 10mgहोता है।

Cetcip टेबलेट उपयोग करते समय सावधानियां –

  • अगर आप किसी गंभीर बीमारी जैसे प्रदर रोग, किडनी, लीवर, आंतों में सूजन आदि से पीड़ित है तो इस दवा का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह करना है।
  • इस दवा का उपयोग महिलाएं केबल डॉक्टर की सलाह पर कर सकती हैं।
  • Cetcip टेबलेट का इस्तेमाल टेबलेट की एक्सपायरी डेट देख कर ही करना चाहिए।
  • इस दवा का उपयोग किसी भी प्रकार के नशे की हालत में बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
  • इस दवा का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।

सेटसिप टेबलेट की कीमत | Cetcip Tablet Price in India

Cetcip टेबलेट आपको भारत के किसी भी मेडिकल स्टोर पर डॉक्टर की पर्ची पर मिलने वाली दवा है। तो आपको इस टेबलेट को लेने के लिए डॉक्टर की पर्ची की जरूरत पड़ेगी इस टेबलेट की कीमत नीचे बताई गई है और आप ऑनलाइन खरीद भी सकते हैं-

Librax Tablet 10 tablet- Rs. 20/-

Cetcip Tablet के विकल्प

अगर आपको मेडिकल स्टोर पर यह दवा नहीं मिल रही है तो ऐसे ही कंपोजिशन की दवाएं ले सकते हैं जिनके नाम निम्नलिखित हैं-

  • Cetzine Tablet
  • Triz Tablet
  • Incid L Tablet
  • Sizon Forte Tablet
  • Alerid Tablet
  • Avil NU Tablet
  • Zyrtec Tablet
  • Okacet AX Tablet
  • Okacet Tablet
  • Stanhist Tablet

इन्हें भी पढ़ें-
Equirex Tablet की जानकारी
L-Hist Tablet की जानकारी
Montina-L Tablet की जानकारी
Dexona Tablet की जानकारी

आशा करते हैं कि ऊपर जो जानकारी Cetcip टेबलेट (Cetcip Tablet) के बारे में दी गई है इसमें आपको कुछ जानने योग्य जानकारी मिली होगी ऐसी ही और जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉक पर आते रहिएगा और आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों वह परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कीजिएगा।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *