Placida Tablet के फायदे, उपयोग, साइड इफेक्ट्स एवं पूरी जानकारी | PlacidaTablet uses in hindi

Placida Tablet uses in hindi

दोसतो आप जानते ही होंगे कि मैं हर रोज एक लेख  लेकर आता हूं आज हम इस लेख में बताएंगे कि Placida tablet Uses in hindi के बारे में टेबलेट को कब इस्तेमाल किया जाता है और इसके फायदे क्या है एवं इसके साइड इफेक्ट के बारे में बताएंगे।

प्लेसिडा टेबलेट किसी भी मेडिकल पर उपलब्ध है एवं यह दवा केवल डॉक्टर की पर्ची पर ही दी जाती है। इस दवा को महिला पुरुष एवं बच्चों के लिए उपयोग की जाती है। प्लेसिडा टेबलेट को Mankind Pharma Pvt Ltd कंपनी द्वारा बनाया जाता है। प्लेसिडा टेबलेट की कीमत की बात करें तो यह बहुत ही सस्ती दवा है। यह दवा 60 से ₹70 मैं मिल जाती है।

इसका इस्तेमाल डिप्रेशन चिंता और इसके अलावा बहुत सारे रोगों के इलाज के लिए इसका उपयोग किया जाता है यह दवा टेबलेट एवं कैप्सूल के रूप में भी उपलब्ध है।

यह व्यक्तियों के लिए अलग-अलग मात्रा में उपलब्ध है। एवं प्लेसिडा टेबले(Placida tablet) बहुत ही उपयोगी टेबलेट है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से पूरी जानकारी-

प्लेसिडा टेबलेट का उपयोग फायदे | Placida tablet uses in hindi

प्लेसिडा टेबलेट का उपयोग विभिन्न प्रकार के रोगो के लिए किया जाता है एवं इन बीमारियों में यह बहुत ही फायदेमंद होती है जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं –

  • डिप्रेशन
  • चिंता
  • मानसिक तनाव
  • कमजोरी
  • अन्य रोगों के लिए

प्लेसिडा टेबलेट इस्तेमाल करने की विधि | Placida tablet Doses in Hindi

Placida Tablet रोगी के रोग के अनुसार दी जाने वाली खुराक है और Placida tablet की खुराक रोगी का हाल देख कर दी जाती है इसका Dose रोगी की उम्र देख कर दिया जाता है प्लेसिडा टेबलेट का उपयोग शराब पीकर बिल्कुल भी ना करना चाहिए और यह दवा डॉक्टर जी के बताए गए नियम अनुसार लेना चाहिए।

प्लेसिडा टेबलेट के नुकसान | Placida Tablet Side Effects in Hindi

दोस्तों आप लोगों को पता ही होगा कि हर दबा के बहुत से फायदे होते हैं लेकिन उसमें कुछ नुकसान भी होते हैं। जो निम्नलिखित हैं-

  • कब्ज
  • वजन बढ़ाना
  • चक्कर आना
  • उल्टी होना

प्लेसिडा टैबलेट(Placida tablet) इस्तेमाल होने वाली सामग्री

  • Flupenthixol – 0.5 mg
  • Melitracen – 10 mg

प्लेसिडा टेबलेट (Placida tablet) उपयोग करते समय सावधानियां –

  1. प्लेसिडा टैबलेट का उपयोग करते समय आपको निम्न सावधानियां बरतनी पड़ेगी जो रोग नीचे बताए गए हैं अगर रोग आपको हैं तो प्लेसिडा टेबलेट का उपयोग बिल्कुल भी ना करें।अगर कोई डॉक्टर सलाह देता  है तों कर सकते हैं-
  • एलर्जी रोग
  • ह्रदय रोग
  • काला मोतियाबिंद
  • आदि
  1. इस दवा का उपयोग गर्भवती महिलाएं नहीं कर सकती हैं उनको बहुत से दुष्प्रभाव देखने को मिलेंगे।
  2. इस दवा का उपयोग किसी भी प्रकार के नशे की हालत में बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
  3. इस दवा का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।

प्लेसिडा टेबलेट की कीमत | Placida tablet Price in India

प्लेसिडा टेबलेट आपको भारत के किसी भी मेडिकल स्टोर पर डॉक्टर की पर्ची पर मिलने वाली दवा है यह दवा बहुत ही शक्ति है आपको यह दवा केवल ₹70 से लेकर ₹80 में मिल जाएगी।

Placida Tablet के विकल्प

अगर आपको प्लेसिडा टेबलेट मेडिकल स्टोर पर नहीं मिल रही है तो आप इस टेबलेट की जगह पर यह टेबलेट ले सकते हैं जो निम्नलिखित हैं-

  • O Anxit Tablet
  • Franxit Tablet
  • Ornarest Tablet
  • Relixol Tablet

तो यह थी प्लेसिडा टेबलेट (Placida tablet) के बारे में जानकारी आशा करते हैं कि आप जो जानकारी के लिए इसलिए को पढ़ना चाहते थे आपको वह जानकारी मिली होगी।

इन्हें भी पढ़ें-
Liv 52 Syrup के फायदे
Unwanted kit Tablet की जानकारी


नोट- यह लेख केवल जानकारी के लिए लिखा गया है आप बिना किसी चिकित्सा के इसका इस्तेमाल करने के लिए हम प्रेरित नहीं करते आपके लिए इसका इस्तेमाल करना है या नहीं करना है यह केवल आप अपने डॉक्टर से ही सलाह लें यह लेख केवल जानकारी के लिए है। Team Janyukti.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *