पतंजलि लोहासव सिरप के फायदे व उपयोग | Patanjali Lohasava Syrup Uses In Hindi

लोहासव सिरप के फायदे व उपयोग Patanjali Lohasava Syrup uses in hindi

नमस्कार इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं पतंजलि लोहासव सिरप के उपयोग व फायदे (Patanjali Lohasava Syrup uses in hindi) के बारे में। पतंजलि लोहासव सिरप जानी मानी पतंजलि आयुर्वेद कंपनी द्वारा बनाया जाता है एवं यह बहुत ही प्रचलित सिरप है आप इसे आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

पतंजलि लोहासव सिरप का उपयोग शरीर में आयरन की पूर्ति, प्लीहावृद्धि, पेट के रोग, एनीमिया, बवासीर, पुराना बुखार, खांसी, श्वास आदि को ठीक करने के लिए किया जाता है। पतंजलि लोहासव सिरप बहुत ही उपयोगी दवा है तो आइए जानते हैं इसके फायदे नुकसान और पूरी जानकारी विस्तार-

पतंजलि लोहासव सिरप के उपयोग व फायदे | Patanjali Lohasava Syrup uses and Benifits in hindi

  1. पतंजलि लोहासव सिरप एक आयरन सिरप है पतंजलि लोहासव सिरप का उपयोग सबसे ज्यादा शरीर में होने वाले आयरन की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है। आयरन की कमी को दूर करने के लिए पतंजलि लोहासव सिरप बहुत ही फायदेमंद है।
  2. पतंजलि लोहासव सिरप का सबसे क्या फायदा एनीमिया के रोगी के लिए होता है पतंजलि लोहा सिरप के उपयोग से शरीर में होने वाली खून की कमी को दूर करता है।
  3. पतंजलि लोहासव सिरप का उपयोग भूख को बढ़ाने और पाचन तंत्र को ठीक करने में भी दिया जाता है एवं बहुत फायदेमंद साबित होगा।
  4. पतंजलि लोहासव सिरप का उपयोग पेट से संबंधित रोगों को दूर करने के लिए भी किया जाता है यह सिरप पेट से संबंधित लोगों को ठीक करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हुआ है।
  5. लीवर की सूजन एवं लीवर से संबंधित बीमारी को ठीक करने के लिए भी पतंजलि लोहासव सिरप बहुत ही फायदेमंद है एवं डॉक्टर द्वारा इसका प्रयोग करने की सलाह दी जाती है।
  6. पतंजलि लोहासव सिरप का उपयोग बहुत से अन्य रोगों को ठीक करने के लिए जाता है।
  7. पतंजलि लोहासव सिरप आयुर्वेदिक सिरप है सिरप का उपयोग आपके शरीर के लिए बहुत ही अच्छा है आप इसका भी जमकर उपयोग कर सकते हैं।
  8. खांसी अस्थमा शुगर बुखार मलेरिया आदि रोगों में भी Patanjali Lohasava Syrup उपयोग किया जाता है।

पतंजली लोहासव सिरप का सेवन विधि (खुराक) | Patanjali Lohasav Syrup Dosage in hindi

पतंजलि लोहासव सिरप का सेवन पतंजलि चिकित्सालय डॉक्टर की सलाह पर ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि पतंजलि लोहासव सिरप की खुराक रोगी के उम्र लिंग एवं हालत पर निर्भर करती है। पतंजलि लोहासव सिरप का उपयोग 10 एमएम से लेकर 20 एमएम तक सुबह शाम खुराक ले सकते हैं। पतंजलि लोहासव सिरप का भंडारण किसी सुखी और ठंडी जगह पर करें और बच्चों की पहुंच से दूर रखें।

पतंजलि लोहासव सिरप के नुकसान | Patanjali Lohasava Syrup Side Effects in Hindi

पतंजलि लोहासव सिरप के नुकसान की बात करें तो यह एक आयुर्वेदिक सिरप है जो पतंजलि आयुर्वेद द्वारा बनाया गया है तो आपको बता दें कि आयुर्वेद के बहुत ही कम नुकसान या फिर ना के बराबर नुकसान होते हैं पतंजलि लोहासव सिरप कुछ नुकसान हो सकते है निम्नलिखित हैं-

  • छाती में जलन
  • गले का सूखना
  • लाल चकत्ते
  • खट्टी डकार

पतंजलि लोहासव सिरप के उपयोग से संबंधित सावधानियां

  • Patanjali Lohasava सिरप का इस्तेमाल डॉक्टर के द्वारा बताए गयी मात्रा से ज्यादा सेवन ना करें।
  • Lohasava syrup  का उपयोग एक निश्चित समय पर करें।
  • पतंजलि लोहासव का उपयोग शराब पीते समय ना करें।
  • Patanjali Lohasava syrup दिन में दो से अधिक बार ना लें।
  • अगर आप पतंजलि लोहासव सिरप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो धूम्रपान का उपयोग सीमित करें।

पतंजलि लोहासव सिरप की सामग्री | Ingredients of Patanjali Lohasav Syrup in hindi

पतंजलि लोहासव सिरप एक आयुर्वेदिक सिरप है एवं इस ग्रुप में आयुर्वेदिक सामग्री इस्तेमाल की गई है जो निम्नलिखित हैं-

  • शुद्ध लौहा (आयरन)
  • काली मिर्च
  • चित्रक
  • पिप्पली
  • हरीतकी
  • वायविडंग
  • आंवला
  • अजवाइन
  • अरंडी
  • धातकी
  • विभितकी
  • सोंठ
  • शहद
  • मोथा
  • गुड़

इन्हें भी पढ़ें-
Looz Syrup के फायदे का उपयोग

Sypon Syrup के उपयोग व फायदे
Liv 52 Syrup के उपयोग व फायदे
RB Tone syrup के उपयोग व फायदे

पतंजलि लोहासव सिरप की कीमत | Patanjali Lohasava Syrup Price in India

Patanjali Lohasava Syrup आपको भारत में किसी भी मेडिकल स्टोर, पतंजलि आयुर्वेद स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा और अगर नहीं मिलता है तो आप इसे नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन खरीद सकते हैं इसके कीमत की बात करें तो इसकी एक बोतल 450ml आती है। इसकी कीमत नीचे बताई गई है-

Patanjali Lohasav Syrup 450ml – Rs.85 BUY ONLINE

तो यह थी Patanjali Lohasava Syrup के बारे में जानकारी आशा करते हैं कि कुछ जानने योग्य जानकारी मिली होगी ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहेंगे हमारा संकल्प यही है कि आप स्वास्थ्य व खुश रहें मिलते हैं अगले लेख में फिर से

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *