Dydroboon Tablet के गर्भावस्था में फायदे उपयोग एवं पूरी जानकारी | Dydroboon Tablet uses in Pregnancy in Hindi

Dydroboon Tablet uses in Pregnancy in hindi

नमस्कार हम इस लेख में बताएंगे कि Dydroboon tablet Uses in Pregnancy in hindi के बारे में, Dydroboon टेबलेट का गर्भावस्था में क्या उपयोग और फायदा है। इसके साइड इफेक्ट के बारे में बताएंगे।

डायड्रोबून टेबलेट किसी भी मेडिकल पर उपलब्ध है एवं यह दवा केवल डॉक्टर की पर्ची पर ही दी जाती है। इस दवा को केवल महिला के लिए उपयोग की जाती है। Dydroboon टेबलेट को Lifestar Pharma Pvt Ltd कंपनी द्वारा बनाया जाता है। Dydroboon टेबलेट की कीमत की बात करें तो दवा 300 से 400 में खरीद सकते हैं।

Dydroboon Tablet इस्तेमाल महिलाओं के लिए गर्भावस्था में की जाती है एवं बांझपन आदि को दूर करने के लिए और अन्य लोगों के लिए किया जाता है।

Dydroboon Tablet बहुत ही उपयोगी टेबलेट है तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से पूरी जानकारी-

गर्भावस्था में डायड्रोबून टेबलेट का उपयोग फायदे | Dydroboon tablet uses in Pregnancy in hindi

डायड्रोबून टेबलेट का उपयोग मुख्य रूप से गर्भावस्था के दौरान एवं महिलाओं में बांझपन को दूर करने के लिए किया जाता है इसी के साथ टेबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर द्वारा और भी रोगों में किया जाता है जो निम्नलिखित हैं-

  • महिला बांझपन
  • पीरियड्स में दर्द
  • रजोनिवृत्ति के बाद होने वाला ऑस्टियोपोरोसिस
  • मिसकैरेज
  • मासिक धर्म का न आना
  • प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन की कमी
  • एंडोमेट्रियोसिस

डायड्रोबून टेबलेट इस्तेमाल करने की विधि | Dydroboon tablet Doses in Hindi

Dydroboon Tablet रोगी के रोग के अनुसार दी जाने वाली खुराक है और Dydroboon tablet की खुराक रोगी का हाल देख कर दी जाती है इसका Dose रोगी की उम्र देख कर दिया जाता है।

डायड्रोबून टेबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही किया जाता है। यह दवा केवल महिलाओं के लिए बनाई गई है तो डॉक्टर महिलाओं की हालत को देखकर ही गर्व अवस्था के दौरान इस दवा का उपयोग करने की सलाह देता है। इस दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखें और नशे की हालत में इस दवा का उपयोग बिल्कुल भी ना करें।

डायड्रोबून टेबलेट के नुकसान | Dydroboon Tablet Side Effects in Hindi

दोस्तों आप लोगों को पता ही होगा कि हर दबा के बहुत से फायदे होते हैं लेकिन उसमें कुछ नुकसान भी होते हैं। लेकिन इस टेबलेट के साइड इफेक्ट सामान्य मात्रा में देखने को मिलते हैं अगर आपको ज्यादा साइड इफेक्ट होते हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें डाइड्रोबून टेबलेट के साइड इफेक्ट निम्नलिखित हैं-

  • सिर दर्द
  • डिप्रेशन
  • घबराहट
  • पेट दर्द
  • पेट की गैस
  • कमर दर्द
  • अपच
  • स्तन का दर्द
  • वजन बढ़ना

डायड्रोबून टैबलेट(Dydroboon tablet) इस्तेमाल होने वाली सामग्री

डाइड्रोबून टेबलेट में Dydrogesterone होता है। जो कि महिलाओं में प्रोजेस्ट्रोन हार्मोन होने वाली कमी को दूर करता है एवं बांझपन को दूर करता है और मिसकैरेज होने से बचाता है।

Dydroboon टेबलेट उपयोग करते समय सावधानियां –

  • अगर आप किसी गंभीर बीमारी जैसे प्रदर रोग किडनी लीवर आदि से पीड़ित है तो इस दवा का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह करना है।
  • इस दवा का उपयोग गर्भवती महिलाएं केबल डॉक्टर की सलाह पर कर सकती हैं।
  • इस दवा का उपयोग किसी भी प्रकार के नशे की हालत में बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
  • इस दवा का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।

डायड्रोबून टेबलेट की कीमत | Dydroboon tablet Price in India

Dydroboon टेबलेट आपको भारत के किसी भी मेडिकल स्टोर पर डॉक्टर की पर्ची पर मिलने वाली दवा है। तो आपको इस टेबलेट को लेने के लिए डॉक्टर की पर्ची की जरूरत पड़ेगी इस टेबलेट की कीमत नीचे बताई गई है और आप ऑनलाइन खरीद भी सकते हैं-

Dydroboon Tablet 10 tablet- Rs. 400 Buy Online

Dydroboon Tablet के विकल्प

अगर आपको डायड्रोबून टेबलेट मेडिकल स्टोर पर नहीं मिल रही है तो आप इस टेबलेट की जगह पर यह टेबलेट ले सकते हैं जो निम्नलिखित हैं-

  • Duphaston Tablet
  • Jigest Tablet
  • Dydrogesterone Tablet 

तो यह थी डायड्रोबून टेबलेट (Dydroboon tablet) के बारे में जानकारी आशा करते हैं कि आप जो जानकारी के लिए इसलिए को पढ़ना चाहते थे आपको वह जानकारी मिली होगी।

इन्हें भी पढ़ें-
Unwanted kit Tablet की जानकारी

Dexona tablet के फायदे का उपयोग

Dulcoflex Tablet के उपयोग व फायदे

Zithrox 250 Tablet के उपयोग व फायदे



नोट- यह लेख केवल जानकारी के लिए लिखा गया है आप बिना किसी चिकित्सा के इसका इस्तेमाल करने के लिए हम प्रेरित नहीं करते आपके लिए इसका इस्तेमाल करना है या नहीं करना है यह केवल आप अपने डॉक्टर से ही सलाह लें यह लेख केवल जानकारी के लिए है। Team Janyukti.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *