नमस्कार इस लेख में हम बात करने वाले हैं evion 400m capsule (evion 400 capsule uses in hindi) के बारे में capsule को कब इस्तेमाल किया जाता है और इसके फायदे क्या है एवं इसके साइड इफेक्ट के बारे में बताएंगे।
evion 400 capsule किसी भी मेडिकल पर उपलब्ध है एवं यह दवा केवल डॉक्टर की पर्ची पर ही दी जाती है। इस दवा को महिला पुरुष एवं बच्चों के लिए उपयोग की जाती है। कीमत की बात करें तो यह बहुत ही सस्ती दवा है।
Evion capsule को Merck Ltd कंपनी बनाती है और इसका इस्तेमाल विटामिन E की कमी और इसके अलावा बहुत रोगों के इलाज के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
यह व्यक्तियों के लिए अलग-अलग मात्रा में उपलब्ध है। एवं evion capsule बहुत ही उपयोगी capsule है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से पूरी जानकारी-
Evion 400 capsule उपयोग व फायदे | Evion 400 capsule uses in hindi
Evion 400 capsule का उपयोग विभिन्न प्रकार रोगो के लिए किया जाता है एवं इन बीमारियों में यह बहुत ही फायदेमंद होती है जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं –
- Evion 400 capsule का इस्तेमाल मुख्य रूप से विटामिन E की कमी को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाता है। जिससे रोगी को विटामिन ए की कमी होती है उसके लिए यह कैप्सूल बड़ा ही फायदेमंद है।
- इसी के साथ शरीर में होने वाली पोषण की कमी को पूर्ण करने के लिए Evion 400 capsule का इस्तेमाल किया जाता है।
- अगर आपको अल्जाइमर जो लोग है तो इसके लिए आपको Evion 400 capsule बड़ा ही फायदेमंद साबित होगा एवं डॉक्टर की सलाह आपको दे सकता है।
- सिकलसेल बीमारी को ठीक करने के लिए Evion 400 capsule का इस्तेमाल किया जाता है।
- टारडिव डिस्किनीशिया को ठीक करने के लिए भी किया जाता है।
- कैंसर से बचाव करने के लिए यह कैप्सूल बहुत ही फायदेमंद है एवं कैंसर बचाव के लिए इस कैप्सूल का उपयोग किया जाता है।
Evion 400 capsule को इस्तेमाल करने की विधि | Evion 400 capsule dosage in hindi
Evion 400 capsule बहुत से रोगो में काम आने वाली दवा है एवं यह दवा रोगी की उम्र एवं रोग को देखते हुए Evion 400 capsule की खुराक डॉक्टर तय करता है। एवं डॉक्टर द्वारा बताए गए खुराक से यह दवा इस्तेमाल करनी चाहिए।
एक सामान्य व्यक्ति द्वारा Evion 400 capsule एक सुबह एक capsule शाम ले सकता है। लेकिन यह डॉक्टर की सलाह के द्वारा ही दी जाए।
लेकिन Evion 400 capsule का उपयोग शराब पीकर बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
Evion 400 capsule के नुकसान – Evion 400 Capsule Side Effects in Hindi
वैसे तो इस कैप्सूल के बहुत कम नुकसान होते हैं लेकिन अगर आपको नीचे बताए गए नुकसान अगर ज्यादा होते हैं तो आप डॉक्टर से संपर्क करें।
- धुंधली दृष्टि
- चक्कर आना
- सिरदर्द
- मतली
- ढीला मल
EVION 400 capsule में इस्तेमाल होने वाली सामग्री
Evion 400 capsule में विटामिन-E होता है जोकि ऊपर बताए गए रोगो के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
Evion 400 capsule को उपयोग करते समय सावधानियां –
- अगर आप किसी भी प्रकार के गंभीर रोग जैसे दिल की बीमारी, लीवर, कैंसर आदि। से पीड़ित हैं तो इस कैप्सूल का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।
- अगर आप किसी भी प्रकार का नशा करते हैं और नशा करते समय इस दवा का उपयोग बिल्कुल भी ना करें।
- Evion 400 capsule उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए बिना डॉक्टर की सलाह पर आप इस दवा का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।
- अगर आप गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिला हैं तो आप इस कैप्सूल का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करें।
यह थी Evion 400 capsule के बारे में जानकारी आशा करते हैं कि कुछ जानने योग्य जानकारी मिली होगी ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहेंगे हमारा संकल्प यही है कि आप स्वास्थ्य व खुश रहें मिलते हैं अगले लेख में फिर से।
इन्हें भी पढ़ें- Dexona Tablet के फायदे