नमस्कार हम बात करने वाले हैं Azithromycin Tablet के बारे में। Azithromycin Tablet एक डॉक्टर द्वारा लिखी गई पर्ची पर मिलने वाली गोली है। इस दवा को बहुत सी कंपनियां बनाती हैं। यह टेबलेट 250 एमजी एवं 500 एमजी में मिलती है।
Azithromycin दवा बहुत से रोगों के लिए काम आने वाली दवा है। एवं इस दवा का इस्तेमाल बहुत किया जाता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Azithromycin Tablet का उपयोग किन-किन लोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है एवं किन लोगों के लिए दवा फायदेमंद है। एवं इस दबाव में क्या आता है और इसके क्या साइड इफेक्ट है और यह मार्केट में कितने रुपए की मिलती है। तो चलिए जानते हैं यह सब जानकारी विस्तार से-
Azithromycin Tablet के उपयोग व फायदे | Azithromycin Tablet uses in hindi
Azithromycin Tablet दवा बहुत सी बीमारियों में काम आने वाली दवा है यह दवा इन बीमारियों के लिए का माने वाली बहुत ही प्रचलित दबा है जोकि निम्नलिखित है –
कान के संक्रमण को ठीक करने के लिए
Azithromycin Tablet का उपयोग कौन से संबंधित रोगों के लिए बहुत किया जाता है। कान में संक्रमण है तो इस दवा का उपयोग करने के लिए डॉक्टर सलाह देता है एवं जय दवा कान है के संक्रमण के लिए बहुत ही उपयोगी और फायदेमंद दवा है।
बैक्टीरियल संक्रमण को ठीक करने में Azithromycin Tablet का उपयोग
जिस रोगी को बैक्टीरियल संक्रमण होता है उसके लिए यह दवा का उपयोग किया जाता है एवं यह दवा बहुत ही फायदेमंद साबित होती है एवं डॉक्टर इसी दवा की ज्यादातर सलाह देते है।
ब्रोंकाइटिस को ठीक करने में सहायक
ब्रोंकाइटिस यह एक ऐसा रोग है जिसके लिए यह दवाई बनाई गई है एवं इस दवा का उपयोग करने से यह रोग जल्दी ठीक हो जाता है।
ऊपरी श्वसन तंत्र संक्रमण को ठीक करने में Azithromycin Tablet के फायदे
Azithromycin Tablet का उपयोग ऊपरी स्वसन तंत्र के संक्रमण को ठीक करने में फायदा प्रदान करता है एवं इस संक्रमण को ठीक करने के लिए इस दवा का प्रयोग किया जाता है।
टॉन्सिल को ठीक करने के लिए सहायक
टॉन्सिल नामक बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए यह दवा बहुत ही उपयोगी है। Azithromycin Tablet का उपयोग बहुत फायदेमंद है।
Azithromycin Tablet का उपयोग आंखों का इन्फेक्शन, गले के इन्फेक्शन, यूरेथ्राइटिस, सर्विसाइटिस और स्किन इन्फेक्शन आदि। लोगों के लिए भी उपयोग की जाती है।
Azithromycin Tablet के नुकसान | Azithromycin Tablet side effects in hindi
इस दवा के नुकसान बहुत कम देकर गए हैं जो कि थोड़ी देर में ठीक हो जाते हैं अगर ठीक नहीं होते हैं तो आप डॉक्टर से संपर्क करें वह नुकसान निम्नलिखित हैं-
- लाल चकत्ते
- हल्का बुखार
- पेट दर्द व कब्ज
- सामान्य
- उलटी
- दस्त
- सिरदर्द
- चक्कर आना
Azithromycin की खुराक | Azithromycin Tablet Dosage in Hindi
Azithromycin Tablet का उपयोग बहुत से लोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है और यह दवा 250MG एवं 500MG में उपलब्ध है। जोकि रोगी की उम्र एवं हालत को देखते हुए उसकी उम्र आदि के हिसाब से चिकित्सक द्वारा दी जाती है। इस दवा की खुराक जानने के लिए आपको डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए। यह दवा खाना खाने के बाद भी दी जाती है।
Azithromycin Tablet का उपयोग करते समय सावधानियां | Azithromycin Tablet Related Warnings in Hindi
- अगर आप गर्भवती महिला हैं तो आप इस दवा का उपयोग डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए आपको इस से घबराहट हो सकती है।
- स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दवा का उपयोग डॉक्टर की सलाह लेकर ही करना चाहिए।
- अगर आप किसी भयानक बीमारी से संक्रमित हैं जैसे- लीवर रोग, हृदय रोग, पीलिया, आंतों में सूजन आदि।तो इस दवा का उपयोग करने से बचना चाहिए एवं डॉक्टर की सलाह पर ही सेवा का उपयोग करें।
- इस दवा का उपयोग अगर आप किसी भी प्रकार की नशे की हालत में है।
Azithromycin Tablet की कीमत | Azithromycin Tablet Price in India
Azithromycin Tablet को बहुत सी कंपनियां बनाती हैं एवं अलग-अलग नाम और टेबलेट इंजेक्शन सिरप आदि में उपलब्ध है इसी के आधार पर भारत में इसकी कीमत अलग-अलग है। इस दवा की कीमत ₹100 से लेकर ₹200 तक हो सकती है।
Azithromycin Tablet के टॉप ब्रांड
Azithromycin Tablet बहुत सारी कंपनियां बनाती हैं जिनमें से कुछ प्रचलित नाम निम्नलिखित हैं जिनकी यह दवा आप ले सकते हैं-
- Azilide 250 Tablet
- Azithral Kid Tablet
- Azithral 250 Mg Tablet
- Zithrox 250 Tablet
- Azithral 250 Mg Tablet
- Azithral 500 Tablet
- Zithrox 500 Tablet 5’s
- Azibact 500 Tablet
यह थी Azithromycin Tablet के बारे में पूरी जानकारी आशा करते हैं कि इस लेख में आपको कुछ जानने योग्य मिला होगा हम आशा करते हैं कि आप स्वस्थ हैं और रहेंगे।