नमस्कार हम आपको आज के इस पोस्ट में बताने वाले हैं लिब्रक्स टेबलेट के उपयोग व फायदे और नुकसान (Librax Tablet uses in hindi) के बारे में तो आप इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें।
लिब्रक्स टेबलेट आपको यह सवाल डॉक्टर की पर्ची पर मिलने वाली दवा है यानी कि लिब्रेक्स टेबलेट का इस्तेमाल केवल डॉक्टर की सलाह पर ही करना है। Librax Tablet को Abbott India Ltd कंपनी द्वारा बनाया जाता है यह दवा आपको भारत के किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी।
Librax Tablet के कीमत की बात करें तो यह बहुत ही सस्ती दवा है यह आपको केवल ₹120 से लेकर ₹150 में मिल जाएगी। लिब्रेक्स टेबलेट का इस्तेमाल पेट में अल्सर और आंतों में इन्फेक्शन के इलाज के लिए डॉक्टर द्वारा इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
तो आइए जानते हैं लिब्रेक्स टेबलेट के क्या उपयोग और फायदे हैं एवं लिब्रेक्स टेबलेट के क्या नुकसान हो सकते हैं एक्स एक्स एक्स टेबलेट का इस्तेमाल कैसे करना एवं लिब्रेक्स टेबलेट का इस्तेमाल करते समय किन बातों का ध्यान रखना है और लिब्रेक्स टेबलेट के क्या विकल्प हैं पूरी जानकारी विस्तार से-
लिब्रक्स टेबलेट का उपयोग व फायदे | Librax Tablet uses in hindi
लिब्रेक्स टेबलेट डॉक्टर की सलाह पर ही उपयोग करना चाहिए लिब्रेक्स टेबलेट का इस्तेमाल करने के बाद असर बहुत ही जल्द देखने को मिलता है और फायदेमंद होता है। Librax Tablet टेबलेट का उपयोग करने की सलाह डॉक्टर इन रोगों को ठीक करने के लिए दे सकता है जो निम्नलिखित हैं-
- पेट में अल्सर
- आंतों में इन्फेक्शन
- इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम
- विपुटीशोथ
लिब्रक्स टेबलेट इस्तेमाल करने की विधि | Librax tablet Doses in Hindi
Librax Tablet रोगी के रोग के अनुसार दी जाने वाली खुराक है और Librax Tablet की खुराक रोगी का हाल देख कर दी जाती है।
सामान्यता दवा का उपयोग एक टेबलेट सुबह एक टैबलेट शाम ले सकते हैं लेकिन आप यह दवा केवल डॉक्टर की सलाह पर ही लें।
इसका Dose रोगी की उम्र देख कर दिया जाता है। यह दवा केवल डॉक्टर की सलाह पर डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार उपयोग करनी चाहिए।
इस दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखें और नशे की हालत में इस दवा का उपयोग बिल्कुल भी ना करें। दवा का उपयोग खाना खाने के बाद या खाना खाने के भी कर सकते हैं।
लिब्रक्स टेबलेट के नुकसान | Librax Tablet Side Effects in Hindi
आप लोगों को पता ही होगा कि हर दबा के बहुत से फायदे होते हैं लेकिन उसमें कुछ नुकसान भी होते हैं। लेकिन इस टेबलेट के साइड इफेक्ट सामान्य मात्रा में देखने को मिलते हैं अगर आपको ज्यादा साइड इफेक्ट होते हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें Librax टेबलेट के साइड इफेक्ट निम्नलिखित हैं-
- चक्कर आना
- ऊंघना
- मुंह सूखना
- मतली या उलटी
- कब्ज
- मांसपेशियों में दर्द
- उलझन
- धुंधली दृष्टी
- अनियमित दिल की धड़कन
लिब्रक्स टैबलेट (Librax Tablet) इस्तेमाल होने वाली सामग्री
Librax टेबलेट में Chlordiazepoxide + Clidiniumहोता है।
Librax टेबलेट उपयोग करते समय सावधानियां –
- अगर आप किसी गंभीर बीमारी जैसे प्रदर रोग, किडनी, लीवर, आंतों में सूजन आदि से पीड़ित है तो इस दवा का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह करना है।
- इस दवा का उपयोग महिलाएं केबल डॉक्टर की सलाह पर कर सकती हैं।
- Librax टेबलेट का इस्तेमाल टेबलेट की एक्सपायरी डेट देख कर ही करना चाहिए।
- इस दवा का उपयोग किसी भी प्रकार के नशे की हालत में बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
- इस दवा का उपयोग केवल डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।
लिब्रक्स टेबलेट की कीमत | Librax Tablet Price in India
Librax टेबलेट आपको भारत के किसी भी मेडिकल स्टोर पर डॉक्टर की पर्ची पर मिलने वाली दवा है। तो आपको इस टेबलेट को लेने के लिए डॉक्टर की पर्ची की जरूरत पड़ेगी इस टेबलेट की कीमत नीचे बताई गई है और आप ऑनलाइन खरीद भी सकते हैं-
Librax Tablet 10 tablet- Rs. 120/-
Librax Tablet के विकल्प
अगर आपको मेडिकल स्टोर पर यह दवा नहीं मिल रही है तू ऐसे ही कंपोजिशन की दवाएं ले सकते हैं जिनके नाम निम्नलिखित हैं-
- Equirex Tablet
- Normaxin CC Tablet
- Aurinorm Tablet
- Spasrax Tablet
- Surex Tablet
- Tribs Tablet
- Ulcon Tablet
- Clidopil Tablet
- Libnam Tablet
- Libopil Tablet
इन्हें भी पढ़ें-
Equirex Tablet की जानकारी
L-Hist Tablet की जानकारी
Montina-L Tablet की जानकारी
Dexona Tablet की जानकारी
आशा करते हैं कि ऊपर जो जानकारी लिब्रक्स टेबलेट (Librax Tablet) के बारे में दी गई है इसमें आपको कुछ जानने योग्य जानकारी मिली होगी ऐसी ही और जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉक पर आते रहिएगा और आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों वह परिवार के सदस्यों के साथ शेयर कीजिएगा।