बेनाड्रिल कफ सिरप के उपयोग फायदे और नुकसान पूरी जानकारी | Benadryl Cough syrup in hindi

Benadryl Cough syrup in hindi

नमस्कार इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं बेनाड्रिल कफ सिरप ( Benadryl Cough Syrup in hindi) के बारे में। यह सिरप डॉक्टर द्वारा लिखे जाने वाली पर्ची के आधार पर किसी भी मेडिकल पर उपलब्ध है बिना डॉक्टर की सलाह के आप यह सिरप का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

Benadryl Cough Syrup को Johnson ltd कंपनी द्वारा बनाया जाता है। सिरप का उपयोग मुख्यता खांसी को दूर करने के लिए किया जाता है।

Benadryl Cough सिरप बहती नाक, बंद नाक, छींक और कंजेशन या स्टफिनेस से राहत देता है। यह नाक, फेफड़ों और सांस की नली में म्यूकस को पतला भी करता है जिससे यह खांसी के माध्यम से आसानी से बाहर निकल जाता है।

तो आइए जानते हैं की बेनाड्रिल कफ सिरप के क्या उपयोग है और क्या इसके फायदे और नुकसान हैं पूरी जानकारी विस्तार से –

बेनाड्रिल कफ सिरप के उपयोग व फायदे | Benadryl Cough syrup uses in hindi

Benadryl 150ml Syrup का उपयोग विभिन्न प्रकार रोगों के लिए किया जाता है एवं इन बीमारियों में यह बहुत ही फायदेमंद होता है जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं-

  1. खांसी– बेनाड्रिल सिरप का उपयोग मुख्य तौर पर खांसी को ठीक करने के लिए किया जाता है अगर आप को फांसी की समस्या है तो आप डॉक्टर की सलाह पर इस सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं एवं में बहुत ही उपयोगी और फायदेमंद सिरप है।
  2. सूखी खांसी– बेनाड्रिल सिरप सूखी खांसी को ठीक करने के लिए रामबाण इलाज है यानी की सूखी खांसी को जड़ से खत्म करने के लिए है सीरप बहुत ही फायदेमंद है।
  3. एलर्जी– अगर आपको एलर्जी के लक्षण जैसे आंखों से पानी आना जुखाम छींक आना आदि को ठीक करने के लिए इस सिरप का इस्तेमाल किया जाता है।
  4. बंद नाक – कब के कारण आज की नाक से सांस लेने में समस्या हो रही है तो इसे ठीक करने के लिए सिरप बहुत ही फायदेमंद है।
  5. गले में हिचकिच – लगातार खांसी के कारण आपके गले में इरिटेशन की समस्या हो रही है तो इस सिरप का इस्तेमाल करने से आपको राहत मिलेगी।

बेनाड्रिल कफ सिरप को इस्तेमाल करने की विधि |Benadryl Cough Syrup dosage in hindi

Benadryl Cough Syrup खांसी एलर्जी से संबंधित रोगो में काम आने वाला सिरप है एवं यह सिरप रोगी की उम्र एवं रोग को देखते हुए Benadryl syrup की खुराक डॉक्टर तय करता है।

डॉक्टर द्वारा बताए गए खुराक से यह दवा इस्तेमाल करना चाहिए। सिरप का इस्तेमाल एक सामान्य व्यक्ति दिन में 10ml तक कर सकता है। Benadryl Cough syrup का उपयोग शराब पीकर बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।

इस सिरप का उपयोग दिन में दो-तीन बार ही करना चाहिए। और इस सिरप को किसी ठंडी जगह एवं सूखी जगह पर स्टोर करके रखना चाहिए एवं बच्चों से दूर रखना चाहिए।

बेनाड्रिल सिरप का उपयोग लंबे समय तक करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है एवं उसका उपयोग आप डॉक्टर की सलाह पर ही करें।

बेनाड्रिल कफ सिरप के नुकसान | Benadryl Cough Syrup Side Effects in Hindi

वैसे तो इस सिरप के बहुत कम नुकसान होते हैं लेकिन अगर आपको नीचे बताए गए नुकसान अगर ज्यादा होते हैं तो आप डॉक्टर से संपर्क करें।

  1. एलर्जिक रिएक्शन
  2. मतली
  3. उलटी
  4. बेचैनी
  5. घबराहट
  6. पेट दर्द
  7. चक्कर आना
  8. सिरदर्द
  9. नींद आना
  10. उलझन
  11. सांस लेने मे तकलीफ

Benadryl Cough Syrup में इस्तेमाल होने वाली सामग्री

सामग्री मात्रा प्रति-5ml
Diphenhydramine Hydrochloride14.8mg
Ammonium Chloride138mg
Sodium Citrate57.03mg
Ethanol0.2625ml

Benadryl Cough Syrup को उपयोग करते समय सावधानियां –

  1. Benadryl Cough सिरप का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।
  2. अगर आप किसी भी प्रकार के गंभीर रोग जैसे दिल की बीमारी, शुगर, एनर्जी, लीवर, कैंसर आदि। से पीड़ित हैं तो इस सिरप का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।
  3. अगर आप किसी भी प्रकार का नशा करते हैं और नशा करते समय इस दवा का उपयोग बिल्कुल भी ना करें।
  4. Benadryl Cough Syrup उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए बिना डॉक्टर की सलाह पर आप इस दवा का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।
  5. अगर आप इन दवाओं का प्रयोग कर रहे हैं जो कि नीचे लिस्ट में निम्नलिखित हैं तो आप डॉक्टर की सलाह पर ही बेनाड्रिल कफ सिरप का इस्तेमाल करें-
  • Rasagiline
  • Escitalopram
  • Palonosetron
  • Ondansetron
  • Selegiline
  • Duloxetine

बेनाड्रिल कफ सिरप की कीमत – Benadryl Cough Syrup Price in India

बेनाड्रिल सिरप डॉक्टर की पर्ची पर मिलने वाली दवा है इस सिरप के विभिन्न प्रकार के साइज में उपलब्ध है जोकि नीचे तालिका में बताए गए हैं इसमें आपको उनकी मात्रा और कीमत बताई गई है और अगर आपने ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो बगल में क्लिक करके खरीद सकते हैं-

सिरप वाह मात्रा कीमत Rs.ऑनलाइन खरीदें
Benadryl syrup 150ml88.05Buy Now
benadryl syrup 450ml171.75Buy Now
Benadryl syrup 50ml45Buy Now
Benadryl Dr Syrup 100ml76.5Buy Now

Benadryl Cough Syrup के विकल्प

अगर आपको मार्केट में यह सिरप नहीं मिल रहा है तो आप इन दवा का प्रयोग कर सकते हैं जो कि नीचे लिखी गई है –

  • Codorex DM Syrup
  • Tusstat Syrup
  • BRICAREX D SYRUP
  • Brodil D Syrup
  • Dmr Syrup
  • Pilodex Syrup
  • Dexalone Syrup

तो यह थी Benadryl Cough Syrup के बारे में जानकारी आशा करते हैं कि कुछ जानने योग्य जानकारी मिली होगी ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहेंगे हमारा संकल्प यही है कि आप स्वास्थ्य व खुश रहें मिलते हैं अगले लेख में फिर से

इन्हें भी पढ़ें-
Looz Syrup के फायदे का उपयोग
Sypon Syrup के उपयोग व फायदे
Liv 52 Syrup के उपयोग व फायदे
RB Tone syrup के उपयोग व फायदे

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *