सुप्राडिन टैबलेट का इस्तेमाल व फायदे | Supradyn Tablet uses in hindi

Supradyn tablet uses in hindi

नमस्कार इस लेख में बात करने वाले हैं supradyn tablet (सुप्राडिन टैबलेट) के बारे में टेबलेट को भारत की ही बहुत पॉपुलर कंपनी पिरामल एंटरप्राइजेज बनाती है। सुप्राडिन टैबलेट एक हेल्थ सप्लीमेंट टेबलेट है जो कि शरीर में विटामिंस एंड मिनरल्स की मात्रा को पूरी करता है।

इस लेख में आप जानेंगे की सुप्राडिन टैबलेट के क्या फायदे हैं और क्या साइड इफेक्ट यानी कि नुकसान है और इसका इस्तेमाल कैसे करना है और इसका सेवन कौन कर सकता है कौन नहीं और supradyn tablet के बारे में पूरी जानकारी बताएंगे तो चलिए जानते हैं सुप्राडिन टैबलेट के बारे में विस्तार से-

सुप्राडिन टैबलेट में इस्तेमाल होने वाली सामग्री | Ingredients in Supradin tablet in hindi

सुप्राडिन टैबलेट में बहुत से विटामिन और मिनरल एवं इसी के साथ बहुत सारे पोषक तत्व है जिसकी जानकारी नीचे तालिका में दी गई है-

सामग्री मात्रा
एस्कॉर्बिक एसिड150mg
विटामिन ई25mg
कैल्शियम Pantothenate16.3mg
विटामिन D 31000iu
बायोटिन0.25mg
विटामिन B-63mg
विटामिन B-210mg
विटामिन B-1215mcg
कैल्शियम फॉस्फेट9mg
कॉपर सल्फेट 3.39mg
सूखे लौह सल्फेट32.04mg
मैग्नीशियम ऑक्साइड60mg
मैंगनीज सल्फेट2.03mg
विटामिन B-110mg
निकोटीनमाइड100mg
फास्फोरस25.8mg
सोडियम बोराटे0.88mg
सोडियम मोलिब्डेट.25mg
थायामिन पीएए.ई.सी11.1mg
रिबोफ़्लैविना सोडियम फॉस्फेट13mg
निकोटीनामाइड (vit B-3)40mg
फोलिक एसिड200mg
कैल्शियम100mg
मैगनीशियम9mg
आयरन1.5mg
कॉपर500mcg
जिंक1mg
मैंगनीज़500mcg
कैल्शियम पेंतोथेनेट8mg
पायरेडोसिन हाइड्रोक्लोराइड3mg
साइनाकोब्लामिन4mcg
एस्कॉर्बिक एसिड80mg
एर्गोक्लीफेरोल7.5mg
अदि।

सुप्राडिन टैबलेट के इस्तेमाल व फायदे | Supradyn tablet uses in hindi

सुप्राडिन टैबलेट में विटामिंस एवं मिनरल्स और बहुत से फायदेमंद सामग्री है जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है अगर आप सुप्राडिन टेबलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर करना चाहते हैं तो इसके फायदे निम्न प्रकार हैं –

  1. Supradyn टेबलेट का इस्तेमाल करने से यह हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है एवं रोगों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है।
  2. सुप्राडिन टैबलेट में सभी विटामिन हैं खासकर यह शरीर में होने वाले विटामिन B12 की कमी को दूर करता है।
  3. सुप्राडिन टैबलेट आपके शरीर में मेटबोलाइज़िंग कार्बोहाइड्रेट के विकास को सामान्य बनाए रखता है।
  4. Supradyn टेबलेट का इस्तेमाल करने से शरीर में होने वाले तनाव एवं थकान को दूर करता है एवं शरीर में स्पूर्थी लाता है।
  5. अगर आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो सुप्राडिन टेबलेट का इस्तेमाल करने से आपके बालों को पूर्ण पोषण प्रदान करता है ताकि आपके बाल सफेद होने से भी रोकती है।
  6. शरीर में होने वाले कई प्रकार के रोग जैसे खाज खुजली आदि वह भी ठीक करता है एवं इसका सेवन करने से इन लोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है।
  7. अगर आप दुबले-पतले हैं तो आप सुप्राडिन टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन आपको डॉक्टर से ही सलाह लेनी पड़ेगी सुप्राडिन टेबलेट शरीर के लिए भी बहुत फायदेमंद करती है।
  8. सुप्राडिन टैबलेट का लगातार इस्तेमाल करने से दर्द का अनुभव भी बहुत कम हो जाता है यानी कि दर्द बहुत कम होता है।
  9. सुप्राडिन टैबलेट लीवर और शरीर के गंभीर लोगों में भी बहुत फायदेमंद प्रदान करता है लेकिन इन लोगों पर डॉक्टर के सलाह पर यह दवाई दी जाती है।
  10. सुप्राडिन टैबलेट पाचन संबंधी रोगों में भी बहुत फायदेमंद साबित हुई है यह आपके शरीर में अपच कब्ज जैसी बीमारी को भी दूर करता है।
  11. सुप्राडिन टैबलेट बहुत ही पॉपुलर दवा है जिसकी मांग विदेश में भी है और अपने देश में भी है एवं इसके बहुत सारे फायदे हैं।

सुप्राडिन टैबलेट के नुकसान | Supradyn tablet side effects in hindi

सुप्राडिन टेबलेट एक मल्टीविटामिन व मिनरल्स टेबलेट है जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है। और इसके नुकसान काफी कम देखे गए हैं अगर आपको नीचे बताए गए नुकसान के बारे में कुछ लक्षण दिखाई देते हैं तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

  • जी मिचलाना
  • अधिक पेशाब आना
  • पेट में ऐंठन
  • सांस लेने मे तकलीफ
  • हीव्स
  • सुस्ती
  • अतिसार की संभावना
  • उल्टी
  • कब्ज
  • पतले बाल
  • दृष्टि धुंधली होना

सुप्राडिन टैबलेट की खुराक | Supradyn tablet Does in hindi

सुप्राडिन टेबलेट की कोई निश्चित खुराक नहीं है। सुप्राडिन टेबलेट लेने की सलाह डॉक्टर से लेनी होगी। सुप्राडिन टेबलेट का इस्तेमाल आप डॉक्टर की सलाह है से ही कर सकते हैं। साथिया भविष्य में होने वाली समस्याओं से बच सकें। सुप्राडिन टेबलेट की खुराक मरीज की उम्र बा हाइट देखकर ही उस की खुराक तय की जाती है।

एक सामान्य व्यक्ति को सुप्राडिन की एक टेबलेट दिन में एक बार लेनी चाहिए। एवं बच्चों के लिए यह दवा डॉक्टर की सलाह पर ही दी जाती है।

सुप्राडिन टैबलेट इस्तेमाल करते समय सावधानियां

  1. सुप्राडिन टेबलेट का इस्तेमाल पढ़ते समय शराब बिल्कुल भी नहीं पीना चाहिए। किसी भी प्रकार के नशे की हालत में इस दवा का उपयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।
  2. अगर आप पेप्टिक अल्सर से ग्रसित व्यक्ति हैं तो आप इसका सेवन बिल्कुल भी नहीं करें क्या कोई डॉक्टर की सलाह से करें।
  3. अगर आपको एलर्जी की समस्या है तो आप इस टैबलेट का इस्तेमाल ना करें।
  4. शुगर लीवर एवं दिल के मरीज वाले व्यक्ति इस टेबलेट का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें।

सुप्राडिन टैबलेट की कीमत | Supradyn Tablet Price in India

सुप्राडिन टैबलेट अपने फायदे के दर्द की दवाई है सुप्राडिन टैबलेट का एक पत्ता जिसमें 10 टेबलेट होती हैं उसकी कीमत ₹28 है।

तो यह थी सुप्राडिन टैबलेट ( Supradyn tablet) के बारे में जानकारी आशा करते हैं कि आपको इस लेख में कुछ जानने योग्य जानकारी मिली होगी लेकिन इस लेख के आधार पर इस दवा का सेवन बिल्कुल भी ना करें इस दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

इन्हें भी पढ़ें-
डेक्सोना टेबलेट के फायदे व नुकसान
साइपोन सिरप के अजब-गजब फायदे

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *